2023 तक इस मिशन को पूरा करने cm बघेल ने कसी कमर

 

सीएम बघेल, छत्तीसगढ़ , हर घर में नल ,मिशन शुरू, रायपुर,सीएम बघेल,मुख्यमंत्री बघेल

 रायपुर। सीएम बघेल(CM Baghel) के हाथों छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के हर घर में नल से जल पहुंचाने का मिशन शुरू हो चुका है। इसकी शुरूआत आज सीएम निवास रायपुर( Raipur ) में जल जीवन मिशन के तहत 16 जिले में 238 करोड़ 56 लाख 86 हजार रूपए की लागत के 658 कार्यों के भूमि पूजन के वर्चुअल कार्यक्रम में हुई जिसे सीएम बघेल  सम्बोधित कर रहे थे।
CM  बघेल ने इस उपलक्ष्य में कहा कि राज्य में 2023 तक इस मिशन को हम करेंगे पूरा।
 इसके अलावा इस साल 22 लाख घरों तक पहुंचाएंगे नल से स्वच्छ पेयजल ऐसा सीएम बघेल ने कहा। इसके साथ ही घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने 238 करोड़ की लागत वाली 658 परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों से गंदे पानी की निकासी के लिए नाली और सोख्ता गड्डे बनाए जाएं  तथा सतही और भूमिगत जल संरक्षण पर  गिरौदपुरी के लिए 62.23 करोड़ रूपए और सुपेबेड़ा के लिए 10.34 करोड़ की  लागत की गु्रप वाटर स्कीम को मिली स्वीकृति भी दी।

title="सीएम बघेल, छत्तीसगढ़ , हर घर में नल ,मिशन शुरू, रायपुर,सीएम बघेल,मुख्यमंत्री बघेल"
और नया पुराने