अक्षय कुमार ने 25 साल पुरानी फिल्म को लेकर किया ऐसा खुलासा...

हाल ही में अक्षय कुमार एकबार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी 25 साल पुरानी फिल्म के बारे में एक ऐसा राज खोला है, जिसे जानकर कई लोग चौंक गए। इस पोस्ट के कारण अक्षय ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए हैं।
90s की सबसे चर्चित फिल्म 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के एक सीन को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें अक्षय ने 'अंडरटेकर' से फाइट की थी। इसी पर एक खास पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- '#KhiladiyonKaKhiladi के 25 होने पर ये मजेदार रिमार्क है। लेकिन एक फन फैक्ट:  वो रेस्लर ब्रायन ली थे जिन्होंने फिल्म अंडरटेकर का किरदार निभाया था'।

लोगें ने किए ऐसे कमेंट्स

अक्षय के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई यूजर्स इस बात पर मीम बनाते दिख रहे हैं तो कई लोगों ने पूछा- 'तो क्या इस फिल्म से अक्षय ने अपने फैंस को मूर्ख बनाया था?'... कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि वाकई फिल्म में अडरटेकर नहीं बल्कि कोई और ही था।


और नया पुराने