क्या मोदी कैबिनेट मे इस बार छत्तीसगढ़ के इन 4 सांसदों को मिलेगा मंत्री बनने का मौका? चर्चा तेज़...

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने और मंत्रिमंडल मे फेर बदल के क्यास लगाए जा रहे है. इसी बीच chhattisgarh के 4 सांसदों को भी मंत्रिमंडल मे शामिल होने का दावेदार मना जा रहा है ऐसी चर्चा है की छत्तीसगढ़ मे इन चारो के ग्राफ के आधार पर मंत्री पद मिल सकता है.

हालाँकि वर्तमान मे chhattisgarh की केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह राज्यसभा से है और यहाँ छत्तीसगढ़ से लोकसभा का कोई भी सांसद अभी मंत्रिमंडल मे मंत्री पद मे नहीं पहुंचा है.
लिहाज़ा मोदी साकार अब अपने मंत्रीमण्डल मे फेर बदल करते समय इन नामो पर चर्चा अवश्य करेंगी.

ये है वो सांसद : 
 ऐसी भी चर्चा है कि रेणुका सिंह को रिप्लेस कर छ्त्तीसगढ़ से किसी नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है।
पिछड़े वर्ग से विजय बघेल, सुनील सोनी, सामान्य वर्ग से सरोज पाण्डेय, संतोष पाण्डेय और अनुसूचित जाति से गुहाराम अजगले के नाम की चर्चा है। चर्चा तो इस बात की भी है कि इस बार मंत्रिमंडल में दो लोगों को जगह मिल सकती है, खैर ये तो आने वाली मोदी कैबिनेट मे ही पता चलेगा.
और नया पुराने