इंडिया टेलीविज़न रियलिटी शो जिसे सुपरस्टार सलमान होस्ट करते है, इस शो को जितनी सफलता मिली है उतनी दूसरे रियलिटी शो को नहीं मिल सकी.
जी हां, हम बात कर रहे है इंडियन टीवी मे हिंदी दर्शकों का मनोरंजन करने के मामले मे आज भले ही बिगबॉस का नाम रियलिटी शो मे टॉप हो पर पहले कई इस तरह के शो हिंदी टीवी इंडस्ट्री की तरफ से बन चुके है. जो आंधी की तरह आये और तूफ़ान की तरह उड़ गए.
हम आपको यहाँ बता रहे है कुछ नाम:
1. राखी का स्वयंवर.
इस शो मे राखी सावंत ने अपने रियल लाइफ पार्टनर की तलाश को चुना । यह शो अपने दूल्हे के चयन से लेकर शादी समारोह तक एक युवा दुल्हन की यात्रा का पता लगाएगा।
2. सरकार की दुनिया
इस रियलिटी शो का प्रसारण रीयल टीवी पर किया जाता था। हालांकि इस चैनल के बारे में भी कम ही लोगों को जानकारी होगी। क्योंकि इसे वर्ष 2010 में बंद कर दिया गया था। मार्च में शुरु हुआ यह चैनल सिर्फ 1 साल के भीतर ही बंद भी हो गया।इस शो को एक तरह का बिग बॉस का ही वर्जन कहा जा रहा है।