Newsroompost में प्रकाशित खबर के अनुसार- 26 जून को छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर-चांपा में शख्स को जारी किए टीकाकरण कार्ड पर दो-दो मुख्यमंत्रियों के नाम व उनकी फोटो छपी मिली। शख्स को मिले कार्ड पर जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम व फोटो छपी दिखी, तो वहीं कार्ड के दाहिनी तरफ भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की फोटो छपी मिली। इतना ही नहीं, टीएस सिंहदेव की फोटो के नीचे मुख्यमंत्री पद लिखा मिला। इस तरह का कार्ड सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें कि टीएस सिंहदेव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन उनकी फोटो के नीचे मुख्यमंत्री लिखा देख कुछ लोग इस कार्ड की छपाई में गलती बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग राज्य में कांग्रेस की अंदरुनी खींचतान पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि बीते कल में टीएस सिंहदेव अपनी ही सरकार के एक फैसले का विरोध भी करते नजर आए थे। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बघेल सरकार पर हमला बोला है।
दरअसल सोमवार को स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अनुदान पर निजी अस्पताल खोलने की योजना का विरोध किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जिस समय सरकार को पब्लिक सेक्टर को मजबूत करना चाहिए, उस समय पैसों की कमी के बावजूद सरकार निजी अस्पतालों को अनुदान क्यों दे रही है। और सरकारी अनुदान मिलने के बावजूद कोई निजी अस्पताल मुफ्त में ग्रामीणों का इलाज नहीं करेगा।

मालूम हो कि 26 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने को लेकर निजी अस्पताल खोलने पर अनुदान देने की घोषणा की थी। इसी को लेकर टीएस सिंहदेव ने अपनी ही सरकार का विरोध किया था।