साल 2008 (Mumbai) मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण मामले की तारीख तय हो गई हैं। बता दें कि तहव्वुर राणा मुंबई हमलों के बाद अमेरिका में जाकर रह रहा है। ऐसे में Los Angeles में एक फेडरल कोर्ट ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी राणा के प्रत्यर्पण के मामले में तारीख तय की है। इस मामले की पहली सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी।
(Indian Gov) भारत सरकार के अनुरोध पर प्रत्यर्पण की सुनवाई Los Angeles की अदालत में मजिस्ट्रेट न्यायाधीश जैकलीन चुलजियान करेंगी। इस मामले का नाम “संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम तहव्वुर हुसैन राणा” है। अथवा कार्यवाही का
नाम “प्रत्यर्पण की सुनवाई” है।
आदलत ने अपने पक्ष में प्रत्यर्पण से संबंधी कई सारे प्रमाण और दस्तावेज पेश किए हैं। तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल था। इस मुंबई हमले में छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गये थे। यह हमला ताज होटल , नरीमन हाउस , शिवाजी टर्मिनल, लियोपोल्ड कैफे अथवा कामा एंड एल्बलेस हॉस्पिटल में हुआ था।
राणा मुंबई हमलों के मुख्य दोषी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के बचपन के दोस्त है। राणा को 10 जून 2020 को भारत सरकार द्वारा प्रत्यर्पण के मामले में दुबारा गिरफ्तार किया गया था।
डेविड हेडली (60) को इस मामले में सरकारी गवाह बनाया गया था और वह इस समय हमले में अपनी भूमिका के लिए अमेरिका में 35 साल की जेल की सजा काट रहा है। वहीं दूसरी ओर राणा ने भारत में अपने प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए तर्क दिया है कि शिकागो के एक अमेरिकी अदालत में उन्हें पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है।
