PNB fraud: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव को झटका, भारत लाने का रास्ता साफ़

 नीरव को झटका, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव को झटका, नीरव मोदी  भारत , भारत प्रत्यर्पण,भारत

PNB fraud: (Neerav Modi) नीरव मोदी ने कहा था कि वो भारत में अपने प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ अदालत में अपील करना चाहता है. अदालत ने उसके इसी आवेदन को ख़ारिज करते हुए बड़ा झटका दे दिया है. अब नीरव मोदी अपने भारत प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ अपीलनही कर सकेगा. 

 

ग़ौरतलब है कि हाईकोर्ट के जज ने अदालत में पेश किए गए काग़ज़ों पर ये फ़ैसला लिया है. कोर्ट ने निर्धारित किया है कि ‘धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना करने के लिए मोदी को प्रत्यर्पण के पक्ष में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के फरवरी के फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई आधार नहीं है.’ 15 अप्रैल 2021 को यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि नीरव को भारत के लिए प्रत्यर्पित कर दिया जाए.

और नया पुराने