क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #हिन्दू_साम्राज्य_दिवस जानिये?



ट्विटर पर ##हिन्दू_साम्राज्य_दिवस टॉप पर ट्रेंड किया. हिन्दू साम्राज्य के रूप मे वीर छात्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के दिन को मनाया जाता है.
दरअसल इसी दिन राज्यअभिषेक के बाद  महाराष्ट्र मे हिन्दुओ के साम्राज्य की नींव पड़ी. इसके पूर्व मुगलों के साम्राज्य लगातार भारत मे फ़ैलते जा रहे थे लेकिन इसके बाद भी महाराज शिवाजी ने ना सिर्फ महाराष्ट्र मे हिंदुत्व के रक्षक बने बल्कि पुरे हिंदुस्तान मे मुगलों को अपनों वीरता से कड़ा सन्देश दिया.
आपको बता दे की ट्विटर मे 23 जून को शिवाजी महाराज को याद किया गया और उनको याद करते हुए ट्विटर यूजर हैश टैग #हिन्दू_साम्राज्य_दिवस का प्रयोग कर रहे है.
हिन्दू साम्राज्य के रक्षक शिवाजी महाराज के लिए यूजर ने ढेर सारी पोस्ट की हम यहाँ आपको बता रहे है कुछ पोस्ट जो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहे है.


और नया पुराने