पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो सामने आया है जिसने समूचे पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में पाक संसद में अफरा-तफरी का माहौल है। सांसदों दो खेमें में बंटकर गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, लोग एक दूसरे पर कागज के बंडल फेंक रहे हैं। पूरा माहौल अराजकता का दिखाई दे रहा है। बता दें कि इसका वीडियो वायरल होने पर लोग पाकिस्तान की हालत पर तरस खा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उस समय का है, जब पाकिस्तानी की संसद में इमरान सरकार बजट पेश कर रही थी।
National Assembly member #Budget2021 pic.twitter.com/rXjoI4WdCy
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 11, 2021
इस वीडियो पर लोगों का कहना है कि, पाक संसद में सांसद एक-दूसरे से कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं। बता दें कि आलम यह है कि, सरकार और विपक्ष में जमकर गाली-गलौच और हाथापाई हुई। इसके अलावा विपक्ष ने सरकार के खिलाफ ‘कुत्तों-बिल्लों की सरकार नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए।
बता दें कि वीडियो के मुताबिक पाकिस्तानी सांसद अब्दुल मजीद खान नियाजी एक महिला सांसदों समेत कुछ विपक्षी सांसदों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। फिलहाल वीडियो को लेकर मीडिया में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह वीडियो 12 जून का बताया जा रहा है। जिसमें नियाजी को एक महिला सांसद के प्रति असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है, जो सत्र के दौरान बोल रही थीं।
#पाकिस्तानी,