मेडल की कीमत क्या होती है ये pakistan से पूछो

मेडल-की-कीमत-क्या-होती-है-ये-pakistan-से-पूछो

इमरान के नये पाकिस्तान मे खाने के लाले पड़े हुए है वहा पर हालात इतने बुरे हैँ की खुद इमरान खान को अपना पीएमओ भी किराये पर देना पड़ रहा है.
अब pakistan के हालत किसी देश से छुपे नहीं है. Pakistan का यार चाइना भी उसे अपनी पैर की जूटी बना कर रखा हुआ है. हालत ऐसे है की चाइना ने pakistan मे मिनी चाइना बना रखा है. साथ ही मे वहा पर अपनी फैक्ट्री डाल कर पाक के लोगो को काम पर रखा है.
चाइना ने pakistan को पूरी तरह से खरीद ही लिया है ऐसा ही समझा जा सकता है. क्योँकि चाइना ने पैसो के बाल पर पाकिस्तान को क़र्ज़ देकर झुका  दिया है अपनी जूती बना दी है.
इसी प्रकार से आज के समय मे इमरान खान को किसी भी कीमत मे तालिबान को पालने चाइना से मदद लेनी पड़ रही है.
वैसे तालिबान और pakistan का नाता पुराना रहा है. मसूद अजहर ने जब प्लेन ही जैक मे भारत के लोगो को छोड़ने के लिए अफगानिस्तान के कन्धार मे प्लेन रोका था तबवहा पर तालिबान आतंकवादी राज था.
मेडल की कीमत क्या होती है pakistan पूछो, jaha एक और pakistan आतंकवादी का जनक बना वही दूसरी और ईमानदारी से खेल के रेल मे pakistan की रेलगाड़ी बंद पड़ी है.
ओलिंपिक मे पाकिस्तान  मेडल जितने मे जीरो रहा है.
أحدث أقدم