देश आजाद होने के 75 सालगिरह पर PM मोदी हर साल की तरह इस बार भी लाल किले से देशवासियों को सम्बोधित करेंगे.
इस बार ओलंपिक मे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों का भी साथ रहेगा. क्योंकि इस बार pm मोदी ने अतिथि सूची मे ओलिंपिक खिलाडियों को शामिल किया है. यानी ओलिंपिक मे pm मोदी द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया है इसकी जानकारी पीएमओ ने दी है.
गौर करें तो pm मोदी ने हाल ही मे खेल को लेकर नये सुधार कार्य किये है. मंत्रालय मे भी बदलाव किया गया है अब देश के फिटनेस को तंदरुस्त रखने fitindia मूवमेंट चलाया जा रखा है.
खिलाडियों को आगे लाने खेल मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहन राशि दे जा रही है. खेल क्षेत्र मे स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.
ऐसी संभावना है की pm मोदी लाल किले से अपने संबोधन मे खेल जगत को भी कुछ नया देने की घोषणा कर सकते है. इसका अंदाजा लगाया जा रहा है क्योंकि पीएमओ द्वारा इस बार ओलिंपिक खिलाडियों को भी आमंत्रित किया गया है इसलिए.