CGPSC ने 175 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 2020 की तारीखें घोषित की

 26 से 29 जुलाई तक होगी परीक्षा

 रायपुर। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 175 पदों के लिए तारीखों का एलान कर दिया है...पीएससी से जारी नोटीफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षाएं राज्य सेवा मुख्य परीक्षा साल 2020 की परीक्षाएं 26,27,28 और 29 जुलाई को प्रदेश के रायपुर बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग- भिलाई और जगदलपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ली जाएंगी।

CGPSC 2020 Recruitment: Chhattisgarh PSC Recruitment Will Be Late 2020 -  CGPSC 2020 की तैयारियों को लगा झटका, अभी तक किसी विभाग ने नहीं भेजा भर्ती  प्रस्ताव | Patrika News

 परीक्षा के बारे में बता दें की यह परीक्षा 175 पदों के लिए ली जा रही है, पूर्व में परीक्षा 18 से 21 जून तक होनी थी लेकिन इसे कोरोना संक्रमण के कारण टाल दिया गया था।परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 जुलाई तो वेब साइट में जारी किया जाएगा जिसे परीक्षार्थियों को डाउनलोड करना होगा।

 

أحدث أقدم