WTC Final: खेल बारिश की भेंट चढ़ गया पहले दिन का खेल

 

WTC Final: खेल बारिश की भेंट चढ़ गया पहले दिन का खेल 


 भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। यहां तक कि इस मैच के लिए टॉस भी नहीं हो सका। अब उम्मीद की जा रही है कि अगले दिन यानी शनिवार को इस मैच के लिए टॉस होगा और खेल की शुरुआत होगी। हालांकि पहले दिन का खेल भले ही बारिश के चलते नहीं हो पाया लेकिन इसके बाद भी यह टेस्ट मैच 5 दिनों का होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा था। ऐसे में कल से पूरे पांच दिन का खेल होगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से होना था लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाला जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका।

أحدث أقدم