आतंकियों के सरेंडर करने को लेकर भी भारतीय सेना द्वारा कोशिश की जाती है लेकिन अगर सेना की बात आतंकी नहीं मानते तो फिर उनसे उन्ही की भाषा में निपटा जाता है। ऐसे में भारतीय सेना के एक ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय सेना के मेजर शुक्ला साहिल नाम के एक आंतकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में मेजर उस आतंकी को काफी समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसका वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना सलाहकार और भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
सनातन संस्कारों और जेहादी परवरिश का फर्क दे़खिए
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 26, 2021
सीना तान दरिंदे के सामने खड़े होकर भी उसे जीवनदान देने के लिए मेजर शुक्ला दहाड़ रहे, वहीं छुप कर मासूमों का खून बहाने वाला दरिंदा आतंकी साहिल खान चूहों की तरह बिल में बैठा गिड़गिड़ा रहा
गर्व है शुक्ला जी, वंदे मातरम !! pic.twitter.com/d71TdD7Gzf
(Major Shukla sahil)
अपने अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा है कि,”सनातन संस्कारों और जेहादी परवरिश का फर्क दे़खिए सीना तान दरिंदे के सामने खड़े होकर भी उसे जीवनदान देने के लिए मेजर शुक्ला दहाड़ रहे, वहीं छुप कर मासूमों का खून बहाने वाला दरिंदा आतंकी साहिल खान चूहों की तरह बिल में बैठा गिड़गिड़ा रहा गर्व है शुक्ला जी, वंदे मातरम !!”